Jammu & Kashmi में Pahalgam में Terrorist Attack के बाद एक भारतीय फिल्मों को बैनकरने की मांग फिर से शुरू हो गई. इस फिल्म का नाम है Abir Gulaal. पाकिस्तानी एक्टरFawad Khan, ‘अबीर गुलाल’ नाम की रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करनेवाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में फवाद के साथवाणी कपूर भी नज़र आने वाली हैं. इसे आरती बगड़ी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्मपूरी तरह से इंडिया के बार शूट की गई. 1 अप्रैल को फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ कियागया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.