Netflix का पॉपुलर शो Emily in Paris. शो के अब तक चार सीज़न आ चुके हैं. हाल ही मेंनेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया कि इसका पांचवा सीज़न भी आने वाला है. नेटफ्लिक्स भी येकंफर्म कर चुका है कि आने वाले सीज़न में एमिली की कहानी रोम से शुरू होगी. इस बातपर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और रोम के मेयर रॉबर्टो गुआलटिएरी के बीचठन गई है.