अक्षय कुमार. इनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ 26 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. अक्षय इसवक्त फिल्म की पूरी टीम के साथ प्रमोशन में जुटे हुए हैं. गेम शो ‘मूवी-मस्ती विदमनीष पॉल’ में भी गए. जहां कुछ कलाकार अपना स्टंट दिखा रहे थे. यहां पर उन्होंनेऐसा काम किया कि घटना का वीडियो वायरल होने लगा. क्या किया उन्होंने, इस वीडियो मेंदेखें.