तमिल फिल्ममेकर Atlee ने Jawan से जबरदस्त बॉलीवुड डेब्यू किया है. 'जवान' जल्द हीदुनियाभर से 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने वाली है. ये Shahrukh Khan के करियरकी दूसरी फिल्म होगी, जिसने एक ही साल में इतनी ज़्यादा कमाई कर ली है. 'जवान' सेशाहरुख पहले ऐसे एक्टर हो जाएंगे, जिन्होंने एक ही साल में 1000 करोड़ी दो फिल्मेंदे दी हैं. 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' को लेकर भीधीरे-धीरे बज़ बनना शुरू हो चुका है. देखें वीडियो.