एक्ट्रेस एंबर हर्ड ने वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक ऑप-एड लिखा था. इसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा की शिकार महिला बताया था. इसमें उन्होंने कहीं पर अपने पति रहे जॉनी डेप का ज़िक्र नहीं किया था. मगर उस राइट-अप को पढ़ने वालों ने ये अंदाज़ा लगाया कि एंबर, जॉनी की बात कर रही हैं. क्योंकि उस ऑप-एड के लिखे जाने तक एंबर और जॉनी का तालाक हो चुका था. इन आरोपों की वजह से वॉर्नर ब्रदर्स और डिज़्नी जैसी कंपनियों ने जॉनी डेप से किनारा कर लिया. देखें वीडियो