'धुरंधर' फिल्म में नवीन कौशिक ने डोंगा का किरदार निभाया है. वह रहमान डकैत यानीअक्षय खन्ना के गैंग मेंबर बने हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया किएक खास सीन के लिए अक्षय खन्ना को 7 थप्पड़ मारे गए थे.ये थप्पड़ उन्हें फिल्म मेंउपनी पत्नी उल्फत से खाने पड़े थे. उल्फत का रोल 'भाभीजी घर पर हैं' फेम सौम्याटंडन ने निभाया है. देखें वीडियो.