आदित्य धर ने भले ही सिर्फ दो फिल्में डायरेक्ट की हों, लेकिन उन्होंने पहले ही उरीऔर धुरंधर जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं. इन सफलताओं से पहले, उन्होंने सालों तककम जानी-मानी फिल्मों पर काम किया. जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता भी नहींहै. आदित्य और अक्षय ने पहले किस फिल्म में साथ काम किया? उस फिल्म का क्या हुआ?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.