Janhvi Kapoor ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2018 में Dhadak के साथ की. येब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म Sairaat का हिंदी रीमेक थी. अब Dhadak 2 अनाउंस हुई है.अनाउंसमेंट के साथ ही पब्लिक ने इस फिल्म पर एक तमिल फिल्म के रीमेक होने का आरोपलगाना शुरू कर दिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.