हैदराबाद का संध्या थिएटर. शहर के सबसे पुराने और पॉपुलर थिएटर्स में से एक. तेलुगुसिनेमा का हर बड़ा स्टार यहां अपनी फिल्म का प्रीमियर रखना चाहता है. Allu Arjun,Prabhas और Jr NTR जैसे बड़े स्टार्स के लंबे-चौड़े कट-आउट थिएटर के बाहर सजे होतेहैं. हाल ही में इस थिएटर के बाहर ऐसे ही बड़े कट-आउट लगे हुए थे. लेकिन ये किसी भीस्टार के नहीं थे. इनके गले में विशालकाय पीले फूलों की माला विराजमान थी. दूर सेदेखा तो ये कोई कार्टून कैरेक्टर लग रहे थे. पास जाकर दिखा कि ये एनिमे कैरेक्टर्सहैं. देखें वीडियो.