नेटफ्लिक्स की बड़ी नामी सीरीज़ है सेक्रेड गेम्स. इसका दूसरा सीज़न अभी 15 अगस्तको रिलीज हुआ. इसके एक सीन पर दिल्ली अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा नेथाना-पुलिस करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इस सीन ने सिख समुदाय कीभावनाओं को आहत किया है. सिरसा की मांग है कि ‘सेक्रेड गेम्स’ के डायरेक्टर अनुरागकश्यप ये वाला सीन फटाफट हटाएं. वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.