मल्टी स्टारर फिल्म Pathaan थोड़े अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन कर रही है.पूरीटीम मीडिया के बीच जाकर इंटरव्यूज़ नहीं दे रही है. बल्की उसकी जगह यश राज फिल्म्सकिश्तों में वीडियो रिलीज़ कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े लोग इन वीडियोज़ में कुछ सवालोंका जवाब देते हैं. जैसे को-स्टार के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. सबसे मुश्किलकौन सा सीन था टाइप बातें. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और फिल्म के डायरेक्टरसिद्धार्थ आनंद के ऐसे सवाल-जवाब वाले वीडियोज़ आ चुके हैं. 23 जनवरी की सुबह यश राजफिल्म्स ने दीपिका पादुकोण वाला वीडियो भी रिलीज़ कर दिया. वीडियो में दीपिका नेशाहरुख, सिद्धार्थ आनंद और ‘बेशरम रंग’ पर जवाब दिए.