वीर दास. कॉमेडियन और एक्टर हैं. ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’ जैसी फिल्में की हैं. इनके स्टैंडअप कॉमेडी शोज़ भी दुनिया भर में खासी लोकप्रियता रखते हैं. हाल ही में वीर ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के नामी कैनेडी सेंटर में परफॉर्म किया. सोल्ड आउट कैनेडी सेंटर में शो कंप्लीट करने से पहले वीर ने ‘टू इंडियाज़’ नाम की एक कविता पढ़ी. इस सेगमेंट का वीडियो वीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया, जहां से अब ये वीडियो वायरल श्रेणी में जा चुका है. और साथ ही वीर दास की ट्रोलिंग भी शुरू हो चुकी है. देखें वीडियो.