कोरोना वायरस पैंडेमिक वाले टाइम में अक्षय कुमार सुपरएक्टिव हो गए हैं. पहले 25 करोड़ रुपए डोनेट किए. फिर रोज वीडियो बनाके लोगों को आगाह किया. ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ नाम का म्यूज़िक वीडियो तक बना डाला. लेकिन फिर भी इंडिया के चेहरे पर शिकन बरकरार रही. अब अक्षय एक बार फिर आर्थिक मदद को आगे आए हैं. उन्होंने मुंबई नगर निगम बृह्णमुंबई मुनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) को 3 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है. ताकि अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की मदद करने वाले इस कारपोरेशन के वर्कर्स को ज़रूरी चीज़ें मुहैया करवाई जा सकें.