मार्च 2012 में जब सुजॉय घोष ‘कहानी’ लेकर आए थे, तो ढंग की हिंदी थ्रिलर फिल्म कोतरसते सिनेप्रेमियों की जैसे लॉटरी लग गई थी. क्या मस्त फिल्म थी यार! विद्या बालनका जलवा तो था ही, कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास के छोटे से रोल में सास्वत चैटर्जीने कहर ढा दिया था. वो कैरेक्टर इतना ज़्यादा पसंद किया गया कि मेकर्स ने उसे लेकरएक स्पिन ऑफ़ फिल्म ही बना डाली. ‘बॉब बिस्वास’ के नाम से. अभिषेक बच्चन को लीड रोलमें लेकर. कैसी है ‘बॉब बिस्वास’? क्या कहानी वाला एक्सपीरियंस दे पाती है? क्या इसबॉब पर बिस्वास किया जा सकता है? देखिए वीडियो.