अमिताभ बच्चन का जूहू वाला बंगला ‘प्रतीक्षा’ टूटने जा रहा है. पूरी तरह से नहीं.मगर बंगले का एक हिस्सा गिराया जाना है, ताकि उसके सामने से गुज़र रही सड़क कीचौड़ाई बढ़ाई जा सके. 2017 में बृहन्मुंबई नगर कॉर्पोरेशन यानी BMC ने इस मामले मेंबच्चन समेत उस इलाके में रहने सभी लोगों को नोटिस भेजा था. जिसके बाद बच्चन के सभीपड़ोसी सड़क के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हो गए थे. मगर बच्चन परिवार की ओर सेBMC को कई जवाब नहीं आया. अब फाइनली अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी भी टूटने जा रही है.देखिए वीडियो.