तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन याद है. अरे याद है तभी तो पूछा क्योंकि कुछसालों से वो नाटक में नजर नहीं आयी हैं. 2017 से दया बेन यानी दिशा वकानी शो से अलगहो गयी थी. हम सभी उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही जानते हैं. लेकिनइन्होंने इस शो के शुरू होने के 11 साल पहले ही डेब्यू किया था. फ़िल्म का नाम था''कमसिन: द अनटच्ड'' . देखें पूरा वीडियो