लंबे समय से सोशल मीडिया पर रुमर्स चल रहे थे. बिग बॉस फेम गौहर खान की शादी के. उनका नाम इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार के साथ जोड़ा गया. गौहर ने पहले नकार दिया. फिर कुछ समय बाद खुद ये खबर कन्फर्म भी कर दी. इसके बाद बात आई शादी की डेट पर. जिसे लेकर भी अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा. पर अब खुद गौहर ने इन सब पर रोक लगा दी. शादी की डेट बता कर. जो है 25 दिसम्बर. देखिए वीडियो.