ट्रेंडिंग सॉन्ग कच्चा बादाम के गायक भुबन बड्याकर ने कोलकाता के एक 5-सितारा होटलमें पर्फोम किया. ब्लिंगी जैकेट, टी-शर्ट और जींस पहने, बड्याकर ने अपने वायरल हिटसे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोगों ने गायक के लिए तालियां बजाईं क्योंकिउन्होंने पूरे जोश के साथ कच्चा बादाम गाया. कच्चा बादाम ने सचमुच सभी सीमाओं कोलांघ दिया है और दुनिया भर के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. भुबन बड्याकर इनदिनों क्या कर रहे हैं, यह जानने के लिए वीडियो देखें.