Eid 2024 पर Bade Miyan Chote Miyan और Maidaan के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वालाहै. यानी Akshay Kumar और Tiger Shroff के सामने Ajay Devgn की फिल्म उतरेगी. BMCजहां एक एक्शन फिल्म है, तो 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इन दो फिल्मों केटकराव को अक्षय बनाम अजय की तरह देखा जा रहा है. अब इस टकराव पर BMCM के प्रोड्यूसरVashu Bhagnani ने बात की है. उनका कहना है कि उन्होंने BMCM की रिलीज डेट पहलेअनाउंस कर दी थी. जबकि ‘मैदान’ बाद में मैदान में उतरी. देखें वीडियो.