साल 1998 में 'बड़े मियां छोटे मियां' नाम की एक कॉमेडी फिल्म आई थी. अमिताभ बच्चनऔर गोविंदा लीड रोल में थे. अब साल 2024 में इसी नाम से एक एक्शन फिल्म आ रही है.लीड रोल में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले टीम प्रमोशनके सिलसिले में इंटरव्यूज़ दे रही है. हाल ही में अली अब्बास ज़फर, जैकी भगनानी औरपृथ्वीराज सुकुमारन ने Showsha से बात की. बातचीत में पूछा गया कि क्या ओरिजनलफिल्म से अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने ट्रेलर देखा. और उन लोगों का क्या रिएक्शन था.देखिए वीडियो.