साल की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक ‘अतरंगी रे’ डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होचुकी है. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी. क्योंकि ‘रांझणा’ के बाद धनुष एक बार फिरआनंद एल. राय की फिल्म में काम कर रहे थे. अक्षय कुमार फिल्म में उनके को-स्टार थे.इन सीजंड एक्टर्स के साथ सारा अली खान जैसी न्यूकमर को कास्ट किया गया था. ऐसे मेंपब्लिक बड़ी एक्साइटेड थी कि इस बार आनंद ने क्या बनाया है. मगर ‘अतरंगी रे’ कोदेखने के बाद आपका रिएक्शन होता है- ये क्या बना दिया? देखें वीडियो.