तमिल फिल्ममेकर Atlee ने Shahrukh Khan की Jawan से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया. फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है. नॉर्थ बेल्ट में फिल्म को ठीक-ठाक क्रिटिकल अक्लेम भी मिला है. मगर साउथ में कुछ मसलों पर 'जवान' और एटली की आलोचना हो रही है. जिन लोगों ने एटली का पुराना काम देखा है, उन्हें 'जवान' फ्रेश फिल्म नहीं लगी. इन आलोचनाओं पर अब एटली ने भी जवाब दिया है. देखें वीडियो.