बिग बॉस 18 में सलमान खान ने की थी खिंचाई, अब अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी
अश्नीर ग्रोवर इस बार 'बिग बॉस 18' में पहुंचे हैं. वहीं से सलमान और अश्नीर का एक टीज़र आया है. जिसमें सलमान, अश्नीर को उनके एटीट्यूड के लिए झाड़ लगा रहे हैं. जिसका अब जवाब दिया है.