आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘आर्टिकल 15’. फिल्म का नाम‘आर्टिकल 15’. पहले इस फिल्म का वर्किंग टाइटिल था ‘कानपुर देहात’. मगर फिर नामबदला गया, ताकि जगह स्पेसिफिक बात न रहे. भारतीय संविधान का ‘आर्टिकल 15’ जो बराबरीकी बात करता है. बात करता है कि जाति आदि के आधार पर भेद नहीं होगा. मगर होता है.इस मुद्दे को फिल्म में किसी घटना की मदद की से उठाया जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहेहैं क्योंकि हमने इसका टीज़र देखा है. और अब इसी फिल्म का एक ही दिन में बैक टू बैकदो ट्रेलर आए हैं.