अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इस फैसले नेलोगों के मन में कई सवालों को खड़ा कर दिया है. जैसे कि अपने करियर की पीक परउन्होंने अचानक सन्यास क्यों लिया? सिंगर की मानें, तो वह अब प्लेबैक सिंगिंग से ऊबचुके हैं. बताया जा रहा है कि वो फिल्मों में हाथ अजमा सकते हैं. उनकी आगे कीप्लानिंग जानने के लिए देखें वीडियो.