फिल्म देव डी. अभय देओल के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक. 44 साल के अभय ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में इकलौती फिल्म ‘देव डी’ (2009) में काम किया था. यह फिल्म ‘देवदास’ का मॉडर्न वर्जन थी. लोगों को फिल्म बहुत पसंद भी आई लेकिन अनुराग कश्यप की मानें तो अभय के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था. अभय को लेकर HuffPost India को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने ये बातें कहीं.