17 सितम्बर की भरी दोपहरी में 12 बजे नेटफ्लिक्स पर एंथोलॉजी फ़िल्म ‘अनकहीकहानियां’ रिलीज़ हुई. रिलीज़ होते ही फ़िल्म हमने देख डाली. इस फ़िल्म की कुल लंबाई एकघंटा पचास मिनट है. क्रेडिट-व्रेडिट सब मिलाकर. इसमें तीन कहानियां हैं. कितनी रोचकहैं ये ‘अनकही कहानियां’ आपको आगे बताएंगे. देखिए वीडियो.