Diwali 2023 पर Salman Khan की Tiger 3 आ रही है. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स नेप्रोड्यूस किया है. YRF ने पिछली बार अपनी कोई फिल्म पांच साल पहले दिवाली पररिलीज़ की थी. वो फिल्म थी Aamir Khan की Thugs of Hindostan. इस फिल्म की मेकिंगका किस्सा बड़ा दिलचस्प है. पहले ToH के लिए Hrithik Roshan को अप्रोच किया गया था.मगर ऋतिक फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने मेकर्स को कुछ बदलावसुझाए. मगर आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक को फिल्म से निकालकर आमिर खान को साइन कर लिया.देखें वीडियो.