Allu Arjun की Pushpa 2- The Rule का टीज़र और एक गाना आ चुका है. पिछले दिनोंफिल्म के दूसरे गाने Sooseki का टीज़र आया, जिसे The Couple Song भी बुलाया जा रहाहै. ये गाना 29 मई को रिलीज़ हो रहा है. अब खबर आ रही है कि ‘पुष्पा 2’ के एक गानेमें Animal फेम Triptii Dimri नज़र आने वाली हैं. वो फिल्म में एक डांस नंबर मेंदिखाई दे सकती है. मेकर्स ‘पुष्पा 2’ में भी एक ‘ऊं अंटावा’ गाना चाहते हैं, जोफिल्म को एक्स्ट्रा माइलेज दे सके. रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही इस गाने कीशूटिंग होनी है.