Allu Arjun की Pushpa 2 का एक सीन काफी चर्चा में रहा. इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा1800 करोड़ के पार चला गया. हाल में अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू में 'पुष्पा 2' केबनने और इसके इतने ज़्यादा सफल होने पर बात की. इस इंटरव्यू में जब उनसे जात्रावाले सीन पर सवाल किया गया तो उन्होंने इससे जुड़े कई खुलासे किये. क्या कहाउन्होंने? जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.