अक्षय खन्ना की नई फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इसकी रिलीज को लेकर विवाद छिड़ गया है. बढ़िया कैंपेन के बावजूद, कई दर्शकों को फिल्म का पोस्टर और प्रोमो अजीब तरह से जाना-पहचाना लगा. जल्द ही, सच्चाई सामने आ गई. यह फिल्म 2021 में ही ओटीटी पर "स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक" नाम से रिलीज हो चुकी थी. निर्माताओं ने चुपचाप इसे एक नए शीर्षक के साथ रीब्रांड किया और सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया, जिससे यह भ्रम पैदा हुआ कि यह एक बिल्कुल नई फिल्म है. क्या है पूरा मामला, अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.