‘सूर्यवंशी’ जब अनाउंस हुई, तब इसकी रिलीज़ डेट बताई गई थी ईद 2020. लेकिन ईद तो भाई की होती है. उसी तारीख़ पर सलमान-आलिया स्टारर ‘इंशाल्लाह’ अनाउंस हो गई. फिर सलमान खान ने रोहित शेट्टी से बात की. इस बातचीत का नतीजा ये रहा कि ‘सूर्यवंशी’ ईद से खिसककर 27 मार्च, 2020 पर पहुंच गई. देखें वीडियो.