Akshay Kumar स्टारर OMG (Oh My God) काफी पसंद की गई थी. उन्होंने इसमें भगवानकृष्ण का किरदार निभाया था. इस रोल में अक्षय के काम की तारीफ हुई थी. मगर फिल्म केडायरेक्टर Umesh Shukla के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में काम नहीं चाहते थे. इसकीवजह कोई और नहीं बल्कि खुद Amitabh Bachchan हैं. अमिताभ साल 2008 में आई 'गॉडतुस्सी ग्रेट हो' में भगवान बने थे. इनमें उनके साथ सलमान खान भी नज़र आए थे. फिल्मचली नहीं. ऊपर से इसमें अमिताभ के किरदार की काफी आलोचना हुई. देखें वीडियो.