अक्षय कुमार जल्द ही Bhooth Bangla पर काम शुरू करने वाले हैं. ये फिल्मPriyadarshan के साथ कोलबैरेट कर बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को हॉरर-कॉमेडी कोमिक्स करते हुए प्रोड्यूस की जाएगी. उन्होंने बताया कि 17 साल पहले 'भूल भुलैया'फिल्म से हॉरर कॉमेडी की शुरुआत की है. भूत बंगला की बात करें तो अगले साल तक आसकती है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.