बीती 09 सितंबर को Welcome 3 (Welcome To The Jungle) अनाउंस की गई. फिल्म मेंअक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, संजय दत्त समेत 25 एक्टर्स हैं.OMG 2 को छोड़ दें तो अक्षय की पिछली कुछ फिल्में चली नहीं. ऐसे में उन्होंने वो सफलफिल्में पकड़ी, जो उन्हें गेम में टॉप पर लेकर गईं. ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आवारापागल दीवाना’ जैसी फिल्में. अक्षय इन सभी फिल्मों के सीक्वल ला रहे हैं. बॉलीवुडहंगामा की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की वजह से ही ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम3’ पटरी पर चढ़ पाई हैं. देखें वीडियो.