OMG 2 की रिलीज में बस 14 दिन बचे हैं. लेकिन फिल्म अभी सेंसर बोर्ड में फंसी है.इसमें बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने 20 कट्स लगाने को कहा है. जाहिर है इससे फिल्मका मर्म कहीं खो जाएगा. इसलिए अब ये खबर आ रही है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज आगे बढ़ासकते हैं. ऐसा क्यों होगा, ये हम बताए देते हैं.देखें वीडियो.