2012 में एक फिल्म आई थी, ‘बोल बच्चन’. अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असीन और प्राचीदेसाई लीड रोल में थे. अमिताभ बच्चन टाइटल सॉन्ग में दिखाई दिए थे. 6 जुलाई के दिनफिल्म को आठ साल पूरे हो गए. इस पर अजय देवगन ने खुशी जताते हुए एक ट्वीट किया,लेकिन उनसे एक चूक हो गई. अजय को इस चूक के बारे में पता ही नहीं चलता, अगर प्राचीदेसाई ट्वीट करके उस गलती को सामने नहीं रखतीं तो. देखिए वीडियो.