अजय देवगन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. वो हॉटस्टार की सीरीज़ ‘रुद्रा’ मेंकाम कर रहे हैं. पिछले दिनों सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे बढ़ियारिस्पॉन्स मिल रहा है. थोड़ी-बहुत आलोचना भी हो रही है. लोगों का कहना है कि कब तकइंडियन स्टार्स विदेशी और साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स में काम करते रहेंगे.‘रुद्रा’ के बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ये अक्लेम्ड ब्रिटिश सीरीज़‘Luther’ की ऑफिशियल रीमेक है. देखें वीडियो.