जैसे ही 26 जनवरी या 15 अगस्त आता है, देसी सोशल मीडिया पर एक बम की फोटो वायरलहोने लगती है. ये कोई ऐरा-गैरा बम नहीं है. ये कुछ खिलंदड़ भारतीय फौजियों कीकारस्तानी का नमूना है. क्योंकि इस बम पर रवीना टंडन का नाम लिखा हुआ है. बतायाजाता है कि कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी फौज, भारतीय सेना की चुटकी लेती थी.मज़ाक-मज़ाक में वो लोग कहते थे कि हमें माधुरी दीक्षित दे दो, कश्मीर ले लो. ऐसेही एक बार भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ नेरवीना टंडन को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया था. जब पाकिस्तान मज़े ले रहा था, तोइंडियन सोल्जर कैसे पीछे रहते. कुछ फौजियों ने मिलकर पाकिस्तानी पीएम को एक बमगिफ्ट करने का प्लान बनाया. इस हरे रंग के बम पर लिखा गया- From Raveena Tandon ToNawaz Sharif. इस टेक्स्ट के ऊपर चॉक से सफेद दिल और दिल को चीरता हुआ एक तीर बनायागया. देखें वीडियो.