Jawan के बुखार ने पूरे देश को जकड़ रखा है. सिनेमाघरों से वीडियो आ रहे हैं, जहां लोग ‘ज़िंदा बंदा’ पर झुंड में नाच रहे हैं. यही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी नज़र आ रहा है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा छाप लिए. इंडिया में हिंदी वर्ज़न की कमाई 250 करोड़ रुपए है. Shah Rukh Khan की फिल्म को हाल-फिलहाल में तो किसी से टक्कर नहीं मिलने वाली. अगले दो हफ्तों तक ये कमाई करती रहेगी. ‘पठान’ के बाद लोग ‘जवान’ का इंतज़ार कर रहे थे. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बमबारी कर दी. देखें वीडियो.