Sunny Deol की Gadar 2 आ रही है. खबर आ रही है कि इसके बाद सनी अगली फिल्म मेंMaharana Pratap का रोल कर सकते हैं. इस फिल्म को विकी राणावत डायरेक्ट कर रहे हैं.विकी अपने करियर में कई फिल्में, टीवी शोज़ और डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. हालांकिये खबर अब तक आधिकारिक तौर पर किसी ने कंफर्म नहीं की है. न ही इसे खारिज किया गयाहै.