Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म Chhaava को लेकर खूब चर्चा है. 09फरवरी से धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है.‘छावा’ की करीब 1.48 लाख टिकट बुक हो चुकीहैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 4.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अभी रिलीज़ मेंतीन दिन बाकी हैं. एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है.रिलीज के बाद ‘छावा’ पहले दिन 18 से 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. एडवांस बुकिंगके आंकड़ों को देखते हुए ये सही भी साबित हो सकता है. विकी कौशल, रश्मिका मंदन्ना औरअक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. देखें वीडियो.