आदिपुरुष ने पहले कुछ दिनों में बढ़िया कमाई की. इसके बाद लगातार इसका ग्राफ गिरताही रहा. 600 करोड़ का पैसा लगाकर बनी पिक्चर ने आठ दिनों में सिर्फ 263 करोड़ काडोमेस्टिक कलेक्शन किया. आठवें दिन फिल्म भारत में 3.40 करोड़ ही कमा सकी. लेकिननौवें दिन इस कमाई में 50 प्रतिशत से ज़्यादा का उछाल आया है. देखें वीडियो.