Ranbir Kapoor रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. येफिल्म फेस्ट सउदी अरब के जेद्दाह में चल रहा है. यहां पर रणबीर ने अपनी फिल्मों कीअसफलता पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि उन्हें RRR जैसी फिल्म पर गर्व होता है,जब वो हॉलीवुड में भी अपना प्रभाव छोड़ती हैं. इसी इवेंट के दौरान उन्होंने एकविवादित मसले पर भी बात की. भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने के बारेमें. रणबीर ने कहा कि वो बिल्कुल पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहेंगे. साथ हीउन्होंने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की सफलता के लिएबधाई भी दे डाली. इंडिया में उनके इस बयान पर बवाल शुरू हो चुका है.