टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर कुशल पंजाबी नहीं रहे. 26 दिसंबर की रात कुशल की बॉडी उनके ही घर में लटकी मिली. न्यूज़ वेबसाइट मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि कुशल ने आत्महत्या की है. मुंबई में उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी मौत की ज़िम्मेदारी किसी और पर नहीं डाली जानी चाहिए. खबरों के मुताबिक वो पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इससे उबरने के लिए वो मेडिकल हेल्प भी ले रहे थे. उन्होंने सुसाइड क्यों किया? इस बारे में अभी ज़्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं. कुशल सिर्फ 37 साल के थे.