चर्चित एक्टर Jameel Khan थिएटर से आए ढेरों फिल्मों और वेब शोज़ में काम किया.लेकिन उन्हें याद आज भी Gangs of Wasseypur में निभाए असग़र खान के किरदार के लिएकिया जाता है. Gullak नाम की सीरीज़ में भी उनके काम की काफी चर्चा हुई. जमील नेहाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने जीवन और करियर के बारे में बातेंकीं. उन्होंने Chalte Chalte फिल्म में Shahrukh Khan के साथ काम करने के अनुभव परभी बात की. उन्होंने बताया कि वो उनके करियर की शुरुआत थी. शाहरुख ने उन्हें सिर्फसेट पर सहज महसूस करवाया. उन्हें सीन के लिए तैयार होने का पूरा समय भी दिया. मगरउन्हें सबसे खास चीज़ ये लगी कि शाहरुख ने 8वें नंबर के असिस्टेंट डायरेक्टर की बातसुनी. और उसके सुझाव पर दोबारा सीन शूट किया.