Shah Rukh Khan ने साल 2023 में Pathaan बनाई थी. सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियोकिया था. मूवी खत्म होने के बाद सलमान और शाहरुख एक पोस्ट क्रेडिट सीन में भी साथनज़र आए थे. 'पठान' के सीन पर अब आमिर खान का रिएक्शन आया है. आमिर ने बताया किउन्होंने 'पठान' मूवी देखी नहीं है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट क्रेडिट सीनदेखा है. अनुपमा चोपड़ा ने आमिर से ‘पठान’ मूवी की बात छेड़ी. उन्होंने मूवी के एंडसीन की बात की. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.