इंडिया में 21 दिन का लॉकडाउन है. अब घर से बाहर जाने का विकल्प नहीं. तो क्यों नख़ूब फ़िल्में देखें. कॉमेडी जॉनर में हम कुछ नाम आपको सुझाते हैं. कॉमेडी जॉनरक्या होता है? उस श्रेणी की फ़िल्में जिनको देखकर हंसी आती है. कॉमेडी फ़िल्में भीकई तरह की होती हैं. ब्लैक या डार्क. स्लैपस्टिक. पैरोडी, स्पूफ या मखौल उड़ानेवाली. सोशल या सटायर कॉमेडी. हमारी लिस्ट की आठ फिल्मों में हर तरह की कॉमेडी है.देखिए वीडियो.