72 Hoorain फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. पहले इसे लेकर मामला फंसा हुआ था. सेंसर बोर्ड का कहना था कि हम इसे सर्टीफिकेट नहीं देंगे. मेकर्स ने इस वजह से सीधा ऑनलाइन ही ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. कुछ महीने पहले आई ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. मेकर्स को उम्मीद है कि आज की पॉलिटिक्स के हिसाब से ये फॉर्मूला सही बैठ रहा है. उसी का एग्ज़ाम्पल लेते हुए अब ’72 हूरें’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है. ये नई फिल्म नहीं. साल 2019 के IFFI फेस्टिवल में इसे स्क्रीन किया गया था. देखें वीडियो.