अच्छा संगीत कैसा हो सकता है? किस संगीत को दूसरे से बेहतर कहा जाए. सबकी अपनी पसंदहै. सबके अच्छे होने के अलग पैमाने हैं. मेरे लिए म्यूजिक वही अच्छा है जो शांतकरे, तन और मन दोनों को. जिसके लिए समय निकालने का मन हो. जिसे बैठकर आराम से सुनाजा सके. संगीत सुनते समय शरीर के साथ मन भी नाचे. आत्मा नृत्य करे. जब आत्मा नाचतीहै तो सारे दुःख भुला देती है. कल्पना कीजिए, आप आराम से बैठे हैं और आपका मन नाचरहा है. किसी टेक्नोलॉजी में नहीं, सिर्फ़ गानों में ये ताक़त होती है. आज हम ऐसे हीगानों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने हमारे मन को 2022 में नाचने पर मजबूर करदिया. देखिए वीडियो.